Uttrakhand

बावई गांव में रोमा देवी चला रही आटा चक्की

रुद्रप्रयाग, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बावई गांव की रोमा देवी आटा चक्की का संचालन कर स्वरोजगार की मिसाल पेश कर रही है। वह, प्रतिमाह दस से पंद्रह हजार रुपये तक आमदानी कर रही है। आने वाले दिनों में वह झंगोरा और धान कुटाई के साथ तेल पिरोने की चक्की भी स्थापित करेंगी। ग्रामीण उद्यम वगे वृद्धि परियोजना के तहत ऋण लेकर रोमा देवी ने व्यक्तिगत प्रयासों से निजी उद्यम स्थापित किया है।

यह पहला मौका है, जब पूरे क्षेत्र में किसी महिला के द्वारा आटा चक्की स्थापित कर स्वरोजगार शुरू किया गया है। एक माह पूर्व ही उन्होंने आटा चक्की की स्थापित की है और प्रतिदिन उन्हें अच्छा काम मिल रहा है। रोमा देवी ने बताया कि वह प्रतिदिन तीन से चार क्विंटल गेहूं, मंडवा, जौ की पिसाई कर रही हैं। गांव में आटा चक्की चलने से ग्रामीणों को भी लाभ मिल रहा है।

इधर, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक ब्रह्मकांत भट्ट ने बताया कि ग्राम स्तर पर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत बावई गांव में रोमा देवी द्वारा आटा चक्की स्थापित की गई है और वह शुरूआती महीनों में ही प्रतिदिन 10 से 15 हजार रुपये की आमदानी कर रही हैं।

मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़ा जा रहा है। जिले में कई महिलायें निजी और समूह से जुड़कर अचार, पापड, नमकीन, मसाला उत्पादन, पशुपालन, लघु उद्यम के जरिये अपनी आजीविका को मजबूत कर रही हैं।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top