Jharkhand

रक्तदान शिविर में 81 यूनिट ब्लड संग्रह

शिविर में संस्था के पदाधिकारीगण

रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब ऑफ रांची, एनएसएस यूनिट और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डीएसपीएमयू कैंटीन परिसर, मोरहाबादी में आयोजित इस शिविर में कुल 81 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर का उद्घाटन क्लब के वरिष्ठत पूर्व अध्यक्ष भंडारी लाल एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए विशेष हेल्थ चेकअप कैम्प भी लगाया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर जांच और डॉक्टरों की सलाह दी गई। शिविर में छात्रों और शिक्षकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

शिविर की सफलता में क्लब के नए अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव डॉ भावना तनेजा सहित कई सदस्यों और एनएसएस छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top