
दुमका, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉक्टर डे पर निफा संस्था की ओर से जागरूकता सह सम्मान समारोह आयोजित हुई। सम्मान समारोह वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जतिन कुमार ने किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि डीएसपी आकाश भारद्वाज और विशेष अतिथि जतिन कुमार स्कूल के निर्देशक अजय दुबे ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा छात्रों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉक्टरों ने छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टरों ने छात्रों के सवालों का जबाब देते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी सावधानियों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी भारद्वाज ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना न सिर्फ डॉक्टरों की जिम्मेदारी है, बल्कि हर व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ अभिषेक, डॉ श्वेता स्वराज, डॉ शमीम अंसारी, डॉ सरिता कुमारी, डॉ राजेश रोशन, डॉ राजेश रंजन, डॉ संगीता टप्पू समेत अन्य डॉक्टरों को पौधा एवं प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार झा, देव कुमार, विकास कुमार मंडल सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
