
पानीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत एडीसी कार्यालय के सहायक योजना अधिकारी ईश्वर शर्मा को एसीबी करनाल की टीम ने मंगलवार को एक लाख 75 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । आरोपी के विरुद्ध मंगलवार को धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी एक फर्म है। वर्ष 2025 में गांव बांध, जिला पानीपत में कृषि भूमि में सिंचाई करने के लिए उसने खाल बनाने के दो ठेके 18 लाख 90 हजार रूपये में सूक्ष्म सिंचाई कमांड क्षेत्र विकास प्राधिकरण विभाग, पानीपत द्वारा उसको अलॉट किये गये थे। जिसमें से एक ठेके की आठ लाख 57 हजार रूपये की पेमन्ट पहले ही हो चुकी थी। इस ठेके की बकाया पेमेन्ट नो लाख 68 हजार पांच सौ 30 रूपये के बिल अदायगी के लिए कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत भेजे हुए थे।
आरोपी ईश्वर शर्मा सहायक योजना अधिकारी कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, पानीपत ने नौ लाख आठ हजार पांच सौ 30 रूपये की पेमन्ट करने की एवज में उससे एक लाख 90 हजार रूपये की माँग की। आरोपी द्वारा उससे 15 हजार रुपए पहले लिये जा चुके है व अब बकाया एक लाख 75 हजार रूपये रिश्वत की माँग कर रहा था। शिकायत के बाद एसीबी ने आज कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
