RAJASTHAN

जिम्मेदार प्रसारण के साथ कार्यक्रमों को जीवंत और रुचिपूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान दें : डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़

जिम्मेदार प्रसारण के साथ कार्यक्रमों को जीवंत और रुचिपूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान दें : आकाशवाणी महानिदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़

जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुखों का आह्वान किया कि वेजिम्मेदार प्रसारण के साथ कार्यक्रमों को जीवंत और रुचिपूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान दें।

डॉ पालीवाल आज जयपुर में प्रदेश के आकाशवाणी केंद्रों के कार्यक्रम प्रमुखों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के समापन समारोह को संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों के सूचना, शिक्षा और मनोरंजन में आकाशवाणी वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी आकाशवाणी समाज के हर वर्ग और हर रुचि के कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। डॉ गौड़ ने बदलते समय के साथ आकाशवाणी के कार्यक्रमों में नवाचार करने पर जोर दिया। साथ ही महिलाओं , युवाओं और नई पीढ़ी को जोड़ने वाले कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जाकर सजीव कार्यक्रम तैयार किये जायें और अधिकतम नई प्रतिभाओं को अवसर दिए जाएं।

दो दिवसीय समीक्षा बैठक के पहले दिन कल जयपुर, झालावाड़, कोटा, चित्तौड़गढ़, अलवर, कोटपूतली और सवाई माधोपुर केंद्रों के कार्यक्रम प्रमुखों ने भाग लिया। आज दूसरे दिन बीकानेर, चूरू, सूरतगढ़, जैसलमेर, उदयपुर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, बांसवाड़ा और माउंट आबू के कार्यक्रम प्रमुखों ने शिरकत की।

डॉ गौड़ ने प्रदेश के इन केंद्रों के कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण सुझाव और निर्देश दिए। बैठक में आकाशवाणी के डीडीजी-पॉलिसी जितेंद्र अरोड़ा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top