CRIME

बालश्रम के विरूद्ध पुलिस का अभियान : छह प्रतिष्ठानों पर रेड, बालश्रमिक कराए मुक्त

jodhpur

जोधपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कमिश्ररेट पुलिस ने बालश्रम के विरूद्ध अभियान चलाकर कई स्थानों पर रेड दी। जिला पूर्व एवं पश्चिम में छह प्रतिष्ठानों से बालश्रमिकों को मुक्त करवा सुधार गृह में दाखिल करवाया गया।

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के आदेशानुसार जिला पूर्व एवं पश्चिम की पुलिस ने बालश्रम के विरूद्ध कार्रवाइयां की। छह बाल श्रमिकों का मुक्त करवाया गया। बासनी थाने के एएसआई पप्पाराम ने सांगरिया रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित एच -2- 293 में स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री दबिश दी तो मौके पर बाल श्रमिक से इलेक्ट्रोनिक मशीनों पर कार्य करते पाए जाने पर उन्हें मुक्त करवाया गया। पुलिस ने संचालक मो. शरीफ के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह सरदारपुरा थाने के एसआई दीपलाल ने दूसरी चौपासनी रोड पर स्थित पुसाराम की टायर कटिंग की दुकान पर बालक श्रम करते मिला। जिस पर संचालक मिरासी कॉलोनी महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले टीकमचंद पुत्र पूसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं शास्त्री नगर थाने के एसआई शैतान चौधरी मिल्कमैन कॉलोनी में दुकान पर नाबालिग को बाल श्रम करा कर शोषण करते पाये जाने पर दुकानदार प्रदीप पुत्र मूलचंद सिंधी के खिलाफ जेजे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जबकि प्रतापनगर थाने के एसआई मनोज कुमार ने कायलाना चौराहा के पास वर्कशोप चलाने वाले शाहरूख पुत्र मो. शरीफ के खिलाफ केस बनाया। इधर देवनगर थाने के एसआई चमनाराम ने कुम्हारों की बगीची बाबा रामदेव रोड मसूरिया क्षेत्र में दुकान से एक बाल श्रमिक को मुक्त करवा सांखलों का बास शास्त्रीनगर निवासी महेश पुत्र प्रेमराज सांखला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। इसी प्रकार कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई महादेव ने शताब्दी सर्कल के पास भगवान बंजारा पत्र तेजाराम बंजारा भाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाल श्रमिक को मुक्त कराया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top