RAJASTHAN

“मिशन हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत वन विभाग द्वारा पौधा वितरण प्रारंभ

“मिशन हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत वन विभाग द्वारा पौधा वितरण प्रारंभ

जयपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किए गए “मिशन हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत वन विभाग द्वारा पौध वितरण का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। यह पहल राज्य में हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल पर्यावरण संतुलन स्थापित होगा बल्कि प्रदेश के तापमान में भी कमी लाई जा सकेगी।

उप वन संरक्षक जयपुर केतन कुमार ने बताया कि जयपुर जिले की कुल 34 नर्सरियों में 41.40 लाख से अधिक फूलदार, फलदार एवं छायादार प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए हैं, जिन्हें आमजन को वितरित किया जा रहा है। आमजन इन पौधों की ऑनलाइन बुकिंग अथवा नर्सरी में लगे क्यूआर कोड के माध्यम से सीधे खरीदारी कर सकते हैं।

पौधों की ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया के लिए आमजन https://aaranyak-forest-rajasthan-gov-in/ पोर्टल पर जाकर पौधों को प्री बुक भी कर सकते हैं ।

पोर्टल के खुलने पर बॉय प्लांट के विकल्प पर क्लिक करें। आस-पास का पता लगाएं नर्सरी विकल्प से अपने आस पास की नर्सरी का पता लगाया जा सकता है अथवा अपना जिला चुनकर संबंधित नर्सरी का चयन करें एवं उस नर्सरी में उपलब्ध पौधों की प्रजातियों और संख्या की जानकारी प्राप्त करें। आवश्यक पौधों की संख्या मात्रा जोड़ें में भरें एवं कार्ट में जोड़ें कर एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन करें।

बॉय नाउ विकल्प पर क्लिक कर भुगतान करें। भुगतान रसीद दिखाकर संबंधित नर्सरी प्रभारी से पौधों की डिलीवरी प्राप्त करें।

नर्सरी में लगे क्यूआर कोड से खरीद के लिए आमजन नर्सरी में जाकर वहां लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं, जिससे नर्सरी में उपलब्ध पौधों का स्टॉक देखा जा सकता है। अपनी पसंद के पौधों का चयन कर मौके पर ही भुगतान कर पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।

आमजन की सुविधा हेतु सभी नर्सरियों में टोकन काउंटर, पीने के पानी, छाया, एवं बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। नर्सरी में साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं जिन पर पौधों की संख्या, दरें, नर्सरी प्रभारी एवं संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारी के संपर्क नंबर प्रदर्शित किए गए हैं।

मिशन हरियालो राजस्थान का उद्देश्य केवल पौध वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेशभर में हरियाली बढ़ाकर पर्यावरण सुधार, जैव विविधता संरक्षण तथा जनस्वास्थ्य में सुधार की दिशा में एक व्यापक प्रयास है।

साथ ही आमजन अपने द्वारा लगाए गए पौधरोपण को हरियालों राजस्थान मोबाइल ऐप पर अपलोड कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करे। इसके लिए हरियालो राजस्थान ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर व्यक्तिगत लॉगिन पर क्लिक कर अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाकर पेड़ जोड़े पर क्लिक करे । पौधरोपण की फोटो क्लिक कर अपलोड करके सबमिट करे साथ ही प्रशस्ति प्रमाण पत्र के लिए पौधे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करे और वृक्षारोपण के इस महाभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराए । ब्लॉक प्लांटेशन के लिए ब्लॉक लॉगिन का चुनाव करे और अपने पौधारोपण एरिया मैप और पौधों की संख्या को अपलोड करे ।

वन विभाग आमजन से आह्वान करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर इस अभियान में सहभागी बनें एवं हरित राजस्थान के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top