Chhattisgarh

पंतोरा सिंचाई कॉलोनी में घुसा सांप, नोवा नेचर की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

जांजगीर चांपा जिला के पंतोरा सिंचाई कॉलोनी में रेस्क्यु, पूजा कमरे में बैठा था नाग

कोरबा/जांजगीर, चांपा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा जिले के पंतोरा सिंचाई कॉलोनी में बीती रात एक व्यक्ति के घर में एक सांप घुस गया। जिसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ( नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया गया।

सारथी ने सांप निकलने की जानकारी जांजगीर चांपा वन मण्डल के डीएफओ हिमांशु डोंगरे को दिया गया फिर उनके निर्देशानुसार सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया कि, हमारी संस्था जिले के साथ आस पास के जिले में भी पहुंच रही हैं, कई बार देखा गया है कि पड़ोसी जिले में रेस्क्यूर नहीं होते तो हम ही वन विभाग को सूचना देकर या स्वयं पहुंच कर लोगों को मदद करते हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top