Bihar

डीएम-एसपी ने समारोह में 434 नवनियुक्त सिपाहियों को दिया नियुक्ति प्रमाण पत्र

अररिया फोटो: शपथ दिलाते डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी

अररिया, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अररिया हरियाबाड़ा स्थित नवनिर्मित पुलिस केंद्र में मंगलवार को समारोह आयोजित कर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने नयनियुक्त 434 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

नवनियुक्त 434 सिपाहियों में 208 पुरुष पुलिसकर्मी और 226 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। नियुक्ति पत्र पाकर पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आए।

मौके पर डीएम अनिल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 434 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि जिले में प्रशिक्षु पुलिसकर्मी दिया गया है।वहीं एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जिले में 434 पुलिसकर्मियों में ज्यादा महिलाएं हैं,जो महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।

एसपी ने बताया कि यह लोग अभी ट्रेनिंग के लिये जाएंगे। नौ महीने बाद ट्रेनिंग करके अपने जिला लौटेंगे, तब यह और भी बेहतर होंगे। इस दौरान डीएम एसपी ने सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को पुलिस के कर्तव्य एवं अनुशासन तथा मद्य निषेध को लेकर शपथ दिलाई।नवनियुक्त पुलिस कर्मियों ने अपने नियुक्ति पत्र लेने के साथ नये पुलिस केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया।केंद्र में कुल 434 पौधा लगाए गए।

मौके पर एएसपी रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह,मुख्यालय डीएसपी फकरे आलम, साइबर थाना डीएसपी रजिया सुल्ताना,पुलिस उपाधीक्षक ( रक्षित) सुधीर कुमार,परिचारी प्रवर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुमन समेत अन्य पुलिस कर्मी इस मौके पर उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top