CRIME

झोपड़ी में लटका मिला बुजुर्ग का शव

बिजनौर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । बढ़ापुर के मोहल्ला नौमी निवासी शीशराम सिंह (62) का शव मंगलवार का आम के बाग में बनी झोपड़ी में रस्सी से लटका हुआ मिला। दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

कस्बे के सीमावर्ती ग्राम कुंजेटा में मोहल्ला लालसराय निवासी यासीन का आम का बाग है। बहार मोहल्ला नौमी निवासी मुकीम और इरफान ने आम की बाग को ठेके पर ले रखा है। बाग की रखवाली मोहल्ला नौमी निवासी शीशराम सिंह करते थे। मंगलवार सुबह उनका शव बाग में बनी पन्नीनुमा झोपड़ी में खड़ी लकड़ी में रस्से के फंदे से टंगा मिला। मृतक के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने शव लटका देख मुकीम और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के भतीजे राजू को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पूर्व के वर्षों में शीशराम सिंह बबीना (झांसी) की एक फैक्टरी में काम करने गया था। कुछ साल बाद यह फैक्टरी बंद हो गई थी लेकिन वह वहीं बस गया था और शादी कर ली थी। बताते हैं कि करीब पांच वर्ष पूर्व शीशराम सिंह की पत्नी की मौत हो जाने पर वह यहां आकर अपने भाई भतीजों के यहां रहने लगा था। कुछ दिन रहने के बाद कहीं चला गया था। कुछ माह पूर्व पुनः यहां आकर रहने लगा था। काम मिलने पर मजदूरी पर चला जाता था और फिलहाल आम के बाग की रखवाली का कार्य कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top