

गांधीनगर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी के नेतृत्व में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा, खेल संघ के सचिव हरि रंजन राव, गुजरात खेल विभाग के प्रमुख सचिव अश्विनी कुमार तथा शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव थेनारासन सहित खेल प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में विश्वस्तरीय खेल संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं।
गुजरात के खेल प्रतिनिधिमंडल ने लुसाने स्थित वैश्विक खेल आयोजन संस्था स्पोर्टएकॉर्ड के अध्यक्ष से भेंट कर गुजरात में आयोजित होने वाली स्पोर्टएकॉर्ड सम्मेलन के लिए आमंत्रण दिया, जिसमें गुजरात की एक अग्रणी खेल आयोजन स्थल के रूप में क्षमताओं को प्रस्तुत किया गया। इसके बाद टीम बर्सन के साथ अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट प्रस्तुतियों, सहयोग और इस क्षेत्र में विकास की विभिन्न संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही, एसोसिएशन ऑफ नेशनल ओलंपिक कमिटीज (एएनओसी) की टीम के साथ मुलाकात कर गुजरात और भारत के अन्य राज्यों में एएनओसी इवेंट्स आयोजित करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान गुजरात की खेल संरचना, संस्कृति और अतिथि सत्कार का भी विशेष रूप से उल्लेख किया गया। एएनओसी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त 206 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) को जोड़ती है।
इसके अतिरिक्त, हर्ष सांघवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एफआईवीबी (अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ) के अध्यक्ष और उनकी टीम के साथ वॉलीबॉल खेल के विकास और विभिन्न टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर फलदायी बैठक की।
स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों में कार्यरत भारतीय युवाओं के साथ रात्रिभोज आयोजित कर संवाद स्थापित किया गया, संबंधों को प्रोत्साहित किया गया और भविष्य में सहयोग की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया।
मंत्री हर्ष सांघवी के नेतृत्व में हुई ये बैठकें भारत और गुजरात को अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों के केंद्र के रूप में प्रोत्साहित करने और वैश्विक खेल संगठनों के साथ भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होंगी।
—————————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
