West Bengal

न्यूटाउन में आईटीसी का विश्वस्तरीय आईटी कैम्पस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी जानकारी

न्यूटाउन में आईटीसी

कोलकाता, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि न्यूटाउन (एक्शन एरिया-3) स्थित आईटीसी लिमिटेड के नए आईटी और आईटीईएस कैम्पस को ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट दे दिया गया है। यह परियोजना राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

यह अत्याधुनिक कैम्पस पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आवंटित 17 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। पूरे कैम्पस में एक हाईराइज़ ऑफिस टावर, एक डेडिकेटेड नॉलेज सेंटर और एक बिज़नेस सपोर्ट सेंटर सहित तीन प्रमुख इमारतें शामिल हैं।

कैम्पस में कुल 14.5 लाख वर्गफुट निर्मित क्षेत्र तैयार हो चुका है, जो इसे राज्य के सबसे बड़े आईटी परिसरों में से एक बनाता है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस परियोजना में लगभग एक हजार 200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और प्रारंभिक चरण में ही इससे पांच हजार से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा। इसके साथ ही राज्य में तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस कैम्पस का संचालन बहुत जल्द शुरू होने वाला है, जिससे पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में और मजबूती से उभरेगा।

उन्होंने यह भी आशा जताई कि डिजिटल और टेक्नोलॉजी-आधारित कंपनियां अब पश्चिम बंगाल में निवेश को लेकर और अधिक आकर्षित होंगी।

राज्य सरकार और उद्योग जगत को उम्मीद है कि आईटीसी का यह नया आईटी कैम्पस न केवल औद्योगीकरण को गति देगा, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए बेहतर नौकरी के अवसर भी लाएगा। यह परियोजना राज्य की तकनीकी और आर्थिक प्रगति में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top