Haryana

मानसून के मद्देनजर जलभराव से निपटने की तैयारियों पर दे विशेष ध्यान : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

केंद्रीय मंत्री ने की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता

फरीदाबाद, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुल 59 एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें योजनाओं के बजट व्यय, लाभार्थियों तक पहुंच, जमीनी प्रभाव और पारदर्शिता को प्रमुखता से लिया गया। मानसून को देखते हुए जलभराव से निपटने की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। जेसीबी चौक, वाईएमसीए, सीकरी, गुडइयर जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव और सीवर की समस्या के स्थायी समाधान हेतु एफएमडीए को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रमुख ड्रेनेज पॉइंट्स, नालों की समयबद्ध सफाई, पंपिंग व्यवस्था और जल निकासी तंत्र की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के दौरान नागरिकों को कोई असुविधा न हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाल ही में बनी सडक़ों की गुणवत्ता की जांच हेतु वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और सैम्पलिंग करवाई जाए। बैठक में विकास से संबंधित अनेक विषयों पर भी चर्चा हुई। मेवला महाराजपुर, नवादा और भांकरी जैसे गांवों का सौंदर्यकरण किया जाएगा, वहीं भांकरी सहित अन्य गांवों में निर्मित अमृत सरोवरों को संरक्षण और प्रबंधन हेतु पोंड अथॉरिटी को सौंपा जाएगा। एनआईटी क्षेत्र में आगामी जून 2026 तक पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बूस्टर स्टेशनों में वृद्धि की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा। तिगांव क्षेत्र में मंझावली पुल का कार्य हरियाणा की ओर से लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि उत्तर प्रदेश की ओर प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उत्तर प्रदेश सराकर ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए आश्वाशन दिया है। जिससे इस परियोजना के जल्द पूरे होने की संभावना है। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि बडख़ल झील का जीर्णोद्धार कार्य जारी है जोकि सितंबर माह तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके पश्चात इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी ठोस पहल की गई है, जिसके तहत जिले की 100 ग्राम पंचायतों में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी की स्थापना की जाएगी। ग्रेटर फरीदाबाद में टाउन पार्क, केन्द्रीय विद्यालय और ऑल वेदर स्विमिंग पूल जैसी प्रस्तावित अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं भी रखीं, जिनमें सडक़ों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, स्कूलों की मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक अधोसंरचना विकास प्रमुख रहे। केंद्रीय मंत्री ने इन सभी विषयों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना, पृथला विधायक रघुवीर तेवतिया, महापौर प्रवीण जोशी, फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडगता, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एफएमडीए, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, सामाजिक न्याय, बिजली, श्रम, शहरी विकास एवं ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top