
नई दिल्ली, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार शतक लगाने के बाद आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में महत्वपूर्ण बढ़त मिली है। यह ताज़ा रैंकिंग मंगलवार को जारी की गई।
स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 62 गेंदों में 112 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को 97 रनों से बड़ी जीत दिलाई। इस प्रदर्शन की बदौलत मंधाना ने टी20 रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज हैं। मंधाना के अब 771 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।
इसी मैच में इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए। इसके चलते वह दो स्थान ऊपर चढ़कर टी20 गेंदबाज़ी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
भारत की डेब्यूटेंट श्री चारणी, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में चार विकेट लेकर इंग्लैंड को इस फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी हार झेलने पर मजबूर किया, ने भी रैंकिंग में एंट्री कर ली है। वह 450वें स्थान पर शामिल हुई हैं।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में शैफाली वर्मा को टी20 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। हरलीन देओल ने 23 गेंदों में 43 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद 86वें स्थान के साथ टी20 रैंकिंग में दोबारा प्रवेश किया है।
इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट, जो अपनी टीम के लिए बल्लेबाज़ी में अकेली मजबूत कड़ी रहीं, ने 42 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। इसके चलते उन्हें 20 रेटिंग अंक हासिल हुए और अब वह 663 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गई हैं। हालांकि वह रैंकिंग में नौवें स्थान पर बनी हुई हैं। वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना अब भी शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, जबकि स्किवर-ब्रंट एक स्थान फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
