
हिसार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । 77वें सीए दिवस पर एनआईआरसी हिसार ब्रांच द्वारा धूमधाम से सीए कर्तव्य उत्सव मनाया गया। यह उत्सव मनाते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व विभिन्न उपक्रमों से जुड़े प्रतिनिधियों ने सामाजिक सरोकारों की गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल ने बताया कि सीए देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और राष्ट्र निर्माण में सीए का विशेष योगदान है। उन्होंने बताया कि सीए दिवस पर आयोजित किए गए सीए कर्तव्य उत्सव में सामाजिक सरोकार का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सरोकार की अलख जगाते हुए प्रात: मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन में सबसे पहले पहुंचने वाले 100 प्रतिभागियों को कवरयू कंपनी की तरफ से टी-शर्ट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इसके उपरांत ध्वजारोहण करके देश के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई और पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई गई। सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ और सर्वेश अस्पताल द्वारा निशुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। वार्षिक रिटर्न से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए सेमिनार का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर एनआईआरसी हिसार ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए अजय गोयल, सचिव सीए मुकुल मित्तल, कोषाध्यक्ष सीए राजेश कुमार, हिसार एनआईसीएएसए के चेयरमैन सीए विशेष भारद्वाज, कार्यकारी सदस्य सीए प्रतीक आर्य, कार्यकारी सदस्य सीए सुनील कुमार व एक्स ऑफिशियो मेंबर सीए रतन सिंह यादव सहित स्थानीय इकाई के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। इस उत्सव को सफल बनाने में जेएसएल फाउंडेशन, एसबीआई, कवरयू, टैली, सर्वेश हेल्थ सिटी, आदित्य बिरला कैपिटल, दि ब्रदर्स कैटरिंग व एसीईआर की विशेष भूमिका रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
