Uttar Pradesh

एनडीआरएफ की मुस्तैदी से बची एक और जान : गंगा में डूब रहे किशोर को बचाया

एनडीआरएफ कर्मी किशोर को बचाते हुए

वाराणसी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीर घाट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब गोरखपुर निवासी किशोर आयुष सिंह (17) गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में फिसल कर डूबने लगा। घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा में तैनात एनडीआरएफ के जवानों की सतर्कता ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। एनडीआरएफ के एक रेस्क्यूअर ने जैसे ही आयुष सिंह को डूबते देखा, तुरंत बिना समय गंवाए गंगा नदी में छलांग लगा दी और साहसिक प्रयास करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लाया। इस त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक किशोर की जान बच गई। यह देख घाट पर मौजूद लोगों ने जवान की सराहना करते हुए उनके साहस को सलाम किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top