West Bengal

डॉ. राय के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

रक्त दाताओं को प्रमाणपत्र देते जिला नेतृत्व

सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग जिला तृणमूल महिला कांग्रेस (समतल) की तरफ से डॉ. बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन बाघाजतिन पार्क के समक्ष किया गया। इस दिन सबसे पहले डॉ. बिधान चंद्र राय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की गई।

इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल महिला कांग्रेस (समतल) की अध्यक्ष सुष्मिता सेनगुप्ता, पापिया घोष सहित तृणमूल कांग्रेस के जिला नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top