
जलपाईगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के उल्लाडाबड़ी इलाके में मंगलवार सुबह हुए टैंकर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक और टैंकर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें महिला टैंकर के नीचे आ गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धूपगुड़ी निवासी एक दंपति जलपाईगुड़ी में डॉक्टर से दिखाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उसी समय उसी दिशा में एक टैंकर भी आ रहा था। अचानक किसी कारणवश महिला की बाइक से संतुलन बिगड़ गया और वह टैंकर से टकराकर नीचे गिर पड़ी। गिरते ही महिला टैंकर के पिछले चक्के के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपित टैंकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया है कि फरार टैंकर और उसके चालक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। खबर लिखे तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
