
हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ यज्ञ से किया गया। इस अवसर पर समविश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित लाल माता यज्ञशाला में कुलपति प्रो. हेमलता के. की अध्यक्षता मे यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्रों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. हेमलता के. ने कहा कि हम सभी समविश्विविधालय के नये सत्र का शुभारंभ वैदिक यज्ञ से कर रहे है। गुरुकुल कांगड़ी अपनी वैदिक शिक्षा पद्धति के लिए समूची दुनिया मे अपनी विशेष पहचान रखता है। हम सभी को मिलकर समविश्विविधालय को शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए मिलकर कार्य करना है। इस अवसर पर मैं आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं।
कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि हमारा विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखता है। यहां के छात्रों ने विश्व पटल पर अपनी विशेष पहचान स्थापित की है। सीमित संसाधनों के चलते शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर अग्रसर है। इसके लिए सभी शिक्षक व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। हम सभी को मिलकर विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए कार्य करना है। शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र मे आप सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. राकेश जैन, प्रो. नवनीत, प्रो. देवेन्द्र गुप्ता, प्रो. सत्यदेव निगमालन्कार, प्रो. मुकेश, प्रो. रामप्रकाश वर्णी, प्रो. वीके सिंह, प्रो. सुरेखा राणा, डॉ. सुयश भारद्वाज, डॉ. बिंदु मलिक, डॉ. महेंद्र अग्रवाल, प्रो. विवेक कुमार, रविकांत शर्मा, डॉ. राजकुमार भाटिया, डॉ. हिमांशु पंडित, प्रो. कर्मजीत भाटिया, डॉ. वेदव्रत, डॉ. संदीप, डॉ. उधम सिंह, रमेश, रविकांत शर्मा, वीरेन्द्र पटवाल, डॉ. बिंदु मलिक, डॉ. विपिन कुमार शर्मा, प्रो. बिंदु अरोड़ा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अजेन्द्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
