Uttrakhand

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन सम्पन्न

देहरादून, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल के निर्देशानुसार मतदान कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कार्मिक नोडल अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।

इस प्रथम रेंडमाइजेशन में जनपद देहरादून के 14 हजार पात्र कार्मिकों के डेटाबेस से 25 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 7560 कार्मिकों का चयन किया गया। चयनित कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी शामिल हैं।

देहरादून जनपद के 06 विकास खंडों में कुल 1090 मतदेय स्थल है। पहले रेंडमाइजेशन के तहत 1512 मतदान दल बनाए गए है, जिसमें 7560 कार्मिकों का चयन किया गया है। चयनित पीठासीन अधिकारियों को 06 जुलाई और प्रथम मतदान अधिकारियों को 07 जुलाई को पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मतदान कार्मिकों के दूसरे रेंडमाइजेशन में पार्टी गठन के साथ ब्लॉक आवंटित किए जाएंगे। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में द्वितीय कार्मिक के रूप में महिला कार्मिक की भी तैनाती की जाएगी। पारदर्शिता के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की पूरी वीडियो व फोटोग्राफी भी की गई।

कार्मिकों के रेंडमाइजेशन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top