कारगिल, 01 जुलाई हि.स.। जम्मू संभाग के डोडा जिले के 28 वर्षीय एक मजदूर ने बीती देर रात कारगिल के सालिसकोट इलाके में किराए के कमरे में खुदकुशी कर ली।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान शकील अहमद के रूप में हुई है जो नजीर अहमद का बेटा था जो पाराय पुर तहसील गुंडाना, जिला डोडा का निवासी था और जो अस्थायी रूप से लुडना, शेखीपुर में रह रहा था।
शकील 12 जून के आसपास मज़दूरी करने के लिए सलीसकोट आया था और दो अन्य लोगों के साथ रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शकील ने पेट दर्द की शिकायत की थी और जब उसके रूममेट काम पर गए थे तब वह वहीं रुका था। दोपहर करीब 1 बजे जब बाकी लोग वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि दरवाज़ा अंदर से बंद था। खिड़की से झाँकने पर उन्होंने शकील को फंदे से लटका हुआ पाया।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँची। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम भी मौके पर पहुँची और खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। मौके पर जबरन घुसने या संघर्ष के कोई निशान नहीं देखे गए। शव का पोस्टमार्टम चल रहा है और मृतक के पिता और चाचा कारगिल पहुंच चुके हैं। आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
