Madhya Pradesh

नेशनल पार्क शिवपुरी में 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

News immage

शिवपुरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी- शिवपुरी जिले में स्थित माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में मानसून ऋतु में 1 जुलाई 2025 से पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान पर्यटक नेशनल पार्क में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी ने बताया कि 30 जून 2025 को पर्यटन वर्ष समाप्त हो गया है। जिसके साथ ही मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक सभी राष्ट्रीय उद्यानो में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

मानसून के दौरान पार्क के अंदर स्थित कच्चे रास्ते कीचड़ और बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं रहते। इसके साथ ही शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में अब टाइगर और हाथी सहितअन्य वन्य प्राणियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम उठाना खतरे से खाली नहीं हो सकता, इसलिए नेशनल पार्कों में पर्यटकों के प्रवेश को बाधितकिया जाता है जो वर्षाकाल के उपरांत फिर से शुरु कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top