देवरिया, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर जाति विशेष को ले कर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म – X (पूर्व में ट्वीटर) पर एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें जयप्रकाश कुमार नाम की इंस्टाग्राम आईडी से एक जाति विशेष को लेकर अभद्र टिप्पणी किया गया था । शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल पोस्टकर्ता का पता लगाते हुए अभियुक्त की पहचान जयप्रकाश प्रसाद पुत्र जवाहिर प्रसाद साकिन कुचिया थाना तरकुलवा जनपद देवरिया के रुप में करते हुए थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक काार्यवाही किया गया ।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
