
भोपाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । नगरीय प्रशासन विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने सोमवार को संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी कर प्रमोशन प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
बताया गया कि नगरीय प्रशासन विभाग में प्रमोशन के तहत 25 जुलाई को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी ) की बैठक आयोजित की जायेगी। इससे पहले 4 जुलाई को नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद स्तर पर वरिष्ठता सूची तैयार की जायेगी। प्रदेश में 22 जुलाई को वरिष्ठता सूची प्रकाशित की जायेगी, जिसके आधार पर 25 जुलाई को अंतिम प्रमोशन बैठक आयोजित की जायेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
