Madhya Pradesh

मप्रः 59 चिकित्सा शिक्षकों की चयन सूची ज़ारी

राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

– मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़ : उप मुख्यमंत्री शुक्ला

भोपाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा ने सोमवार को 59 चिकित्सा शिक्षकों की चयन सूची ज़ारी की है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में समन्वित रूप से संसाधनों और मानव संसाधन को सशक्त किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा समय पर और सुलभ रूप से प्राप्त हो सके। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक शासकीय मेडिकल कॉलेज में योग्य एवं अनुभवी संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने चयनित 59 चिकित्सा शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि वे सेवा, संवेदना और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियाँ चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देंगी।

मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से अप्रैल 2025 में प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक के शैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इनमें प्राध्यापक के 90, सह-प्राध्यापक के 179 एवं सहायक प्राध्यापक के 201 इस प्रकार कुल 470 शैक्षणिक पद शामिल हैं। उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में जून माह में कुल 59 चिकित्सा शिक्षकों की चयन सूची जारी की गई है। इनमें 11 प्राध्यापक, 08 सह-प्राध्यापक और 40 सहायक प्राध्यापक सम्मिलित हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top