Uttrakhand

लगातार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, चेतावनी स्तर के नजदीक बह रही गंगा

गंगा उफान पर

हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। हरिद्वार में गंगा 291.5 मीटर पर बह रही है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से गंगा तटों के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भी बारिश को लेकर 2 दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है।भीमगौडा बैराज पर गंगा उफान पर दिख रही है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल पार कर सकता है। यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भीमगोडा बैराज से गंगा के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण शर्मा ने बताया कि गंगा का जलस्तर वर्तमान में 291.5 मीटर है। जबकि चेतावनी स्तर 293 मीटर और खतरे का निशान 294 मीटर पर है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ निरंतर संपर्क कायम किया गया है। फ्लड कंट्रोल रूम भी चौबीस घंटे कार्य कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top