Delhi

मुख्यमंत्री ने की ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ की शुरुआत

विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ की शुरुआत सोमवार को करतीं  मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 30 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज ‘विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम’ की शुरुआत की है। इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्रा मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक योजना के तहत 150 प्रतिभाशाली युवाओं को 3 महीने की इंटर्नशिप में दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और फील्ड प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा। उन्हें नीति निर्माण, फील्ड वर्क और समाधान लेखन का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा और 20,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय भी प्रदान किया जाएगा, ताकि उनके श्रम और योगदान को उचित सम्मान मिल सके। जो भी इस इंटर्नशिप कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं, वह http://viksitdelhiyuva.org पर लॉग-इन कर या सिर्फ QR कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पूरी प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली है।

उन्होंने बताया कि हमारे युवा साथियों के लिए यह सिर्फ एक इंटर्नशिप नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी के भविष्य को गढ़ने का सुनहरा अवसर है। यह जनभागीदारी से सुशासन को नया स्वरूप देने का संकल्प है। दिल्ली का सच्चा विकास तभी संभव है, जब युवा पीढ़ी सिस्टम के भीतर आकर परिवर्तन की धारा का हिस्सा बने।

हमारी सरकार युवाओं से केवल भागीदारी की अपेक्षा नहीं करती, बल्कि उनके विचारों को अपने शासन प्रणाली में समाहित करने का भी उचित प्रयास करेगी। आज हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं जहां दिल्ली का हर सपना, युवाओं की ऊर्जा और सहभागिता से साकार होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top