
कानपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । जनपद के किशनपुर स्थित नवीन एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर में विभिन्न क्षेत्रों से पकड़कर कुत्तो को बधियाकरण के लिए लाया जाता है और उनको एक दिन रखकर, दूसरे दिन सर्जरी करने के बाद, तीसरे दिन उचित चिकित्सकीय देखभाल कर, चौथे दिन मूल स्थान पर छोड़ दिया जाता है। सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जायज़ा लिया, साथ ही ज़रूरी दिशा निर्देश दिए है। यह जानकारी सोमवार को वेटनरी सर्जन डा0 प्रदीप दीक्षित ने दीं।
नवीन एबीसी सेन्टर में तैनात वेटनरी सर्जन डॉ. प्रदीप को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन 40 आवारा कुत्तों का बधियाकरण एवं टीकाकरण की कार्यवाही की जाती है। जिसमें क्षमता वृद्वि होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 17 नगर निगमों में बनाये गये सभी एबीसी सेन्टरों में कानपुर नगर निगम सर्वप्रथम है। नव निर्मित इकाई का विगत एक माह से सफल संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में एबीसी सेन्टर में दो वेटरिनरी सर्जन डा0 प्रदीप दीक्षित, डा0 हेमन्त राजपूत, पांच पैरावेट, सात केयरटेकर कर्मी, 12 डाॅग कैचर कर्मी व पांच डाॅग कैचर वाहन कार्यरत हैं।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया है कि 13 जुलाई को मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में एक वृहद रजिस्ट्रेशन व वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन भी किया जाये। एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के समय मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डा0 आर0के0 निरंजन, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, डा0 शिल्पा सिंह, राजस्व निरीक्षक, दिनेश कुमार, केयरटेकर, ऋषीकेश एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
