
गोरखपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय दौर पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचीं। गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद गोरखपुर के महापौर डाॅ. मंगलेश श्रीवास्तव ने उन्हें प्रतीकात्मक रूप से शहर की चाबी (चांदी की बनी हुई) सौंपी। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक राष्ट्रपति का गोरखपुर में जोरदार स्वागत हुआ। राष्ट्रपति के स्वागत में सड़क के किनारे बड़ी संख्या में बच्चे और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग खड़े दिखाई दिए। स्कूली बच्चे भी हाथ में तिरंगा झंडा लिए पहुंचे। जहां कहीं से राष्ट्रपति का काफिला गुजरा बड़े और बच्चे हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते नजर आए।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
