Uttar Pradesh

इंडियन ऑयल की लापरवाही से दो मासूमों की मौत, गांव में आक्रोश

बिलखते परिजन व ग्रामीण।
इसी गढ्ढे में डूबने से हुई मासूमों की मौत।

मीरजापुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । इंडियन ऑयल टर्मिनल की लापरवाही ने सोमवार को दो मासूमों की जिंदगी लील ली। पड़री थाना क्षेत्र के अपर हिनौती गांव में पाइपलाइन कार्य के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में डूबकर अंश उर्फ गोलू (8) और आर्यन (10) की मौत हो गई। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है, वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

सुबह लगभग 10 बजे दोनों खेलते-खेलते गांव के बाहर नीम के पेड़ के पास पहुंच गए, जहां पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदा गया करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बारिश के पानी से लबालब भरा था। मासूम बच्चों को गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और वे उसी में डूब गए। तीन घंटे बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नीम के पेड़ के पास उनकी चप्पलें देखकर शंका हुई। जिसके बाद गड्ढे में तलाश की गई। वहां से दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर तत्काल समसपुर चुनार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। आर्यन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था, जबकि अंश अपने दो भाइयों में बड़ा था। आर्यन के पिता सरोज ऑटो चालक हैं और मां शिवलोचना गहरे सदमे में हैं। वहीं अंश के पिता दिनेश चंद्र मजदूरी करते हैं और मां सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। बाद में दोनों मासूमों का अंतिम संस्कार सिंधोरा घाट पर किया गया।

–ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

गांव वालों ने इंडियन ऑयल टर्मिनल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्माण कार्य के बाद खुले गड्ढे को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के छोड़ दिया गया, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण स्थलों को सुरक्षित तरीके से ढका जाए और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोहराई न जाए।

–जांच और जवाबदेही की मांग

इस हादसे ने न सिर्फ दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी, बल्कि एक बार फिर निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन और इंडियन ऑयल प्रबंधन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top