
धर्मशाला, 30 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष, डॉ. राजेश शर्मा मंगलवार बोर्ड मुख्यालय पंहुच कर अपना कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि डॉ. राजेश शर्मा की बीते शनिवार को ही सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। नवनियुक्त बोर्ड अध्यक्ष के स्वागत के लिए बोर्ड प्रबंधन ने आज सभी तैयारियां पूरी कर ली।
उधर बोर्ड के सचिव मेजर डॉ विशाल शर्मा ने कहा कि नव नियुक्त अध्यक्ष कल मंगलवार को सुबह 11 बजे अपना कार्यभार सम्भालेंगे। गौर हो बोर्ड अध्यक्ष का पद पिछले करीब ढाई साल से खाली चल रहा था। हालांकि इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी उपायुक्त कांगड़ा के पास थी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
