अगरतला, 30 जून (Udaipur Kiran) । त्रिपुरा को लोगों ने हफ्तों की चिंता और अनिश्चितता के बाद राहत की सांस ली है। राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को पुष्टि की कि ईंधन से लदा एक रेलवे वैगन त्रिपुरा पहुंचा है, जिससे अगरतला-गुवाहाटी रेलमार्ग की बहाली का संकेत मिला।
दरअसल, लगातार बारिश के कारण लामडिंग-बदरपुर पहाड़ी सेक्शन में कई जगह भूस्खलन हुआ था, जिससे जतिंगा-लंपूर और न्यू हाफलोंग के बीच रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। इससे त्रिपुरा में ईंधन और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई थी।
परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी, जो पहले ही कह चुके थे कि ईंधन संकट के बावजूद खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार मौजूद है, अब कहते हैं कि स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है। ईंधन की आपूर्ति शुरू हो गई है और खाद्यान्न से भरे वैगन भी रास्ते में हैं। राज्य को अब किसी भी तरह की कमी से मुक्त घोषित किया गया है।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि पूसीरे ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 29 जून से आंशिक रेल सेवा बहाल की और सोमवार तक पूरी सेवाएं सामान्य हो गईं। सुबह 10:21 बजे न्यू हरंगाजाओ से पहली खाली मालगाड़ी के रवाना होने के साथ ही जनजीवन सामान्य होने की उम्मीद और प्रबल हो गई।
प्रशासन को भरोसा है कि अब जब रेल मार्ग फिर से चालू हो चुका है, तो आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी तेजी से स्थिर हो जाएगी और राज्यवासियों को लंबे समय तक चली इस परेशानी से राहत मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
