लखनऊ, 30 जून (Udaipur Kiran) । गाजीपुर थानाक्षेत्र में सूना मकान पाकर चोर पांच लाख रुपये कैश और लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर गये। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
इंदिरानगर में रहने वाली ओमवती सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह परिवार के साथ शहर से बाहर गयी थी। 29 जून की देरशाम को जब घर पहुंची तो देखा कि चारों तरफ से घर बंद है। इंटरलॉक अंदर से टूटा था। चोरी का शक होने पर उन्हाेंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची। गृहस्वामी ने पुलिस के सामने कुंडी तुड़वाकर घर में प्रवेश किया तो पाया कि खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। चोरों ने अलमारी में रखे पांच लाख रुपये कैश, दो सोने की चेन, एक सोने के पेंडेंट और चांदी के लक्ष्मी गणेश और सिक्का चोरी कर लिया था।
थाना प्रभारी ने साेमवार काे बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर मिली है उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
