सिरसा, 30 जून (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव चौटाला में प्रेम प्रसंग के चलते राजस्थान कनाल में छलांग कर आत्महत्या करने वाले युवक के शव को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है। शव का डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव चौटाला निवासी पृथ्वी राय बीती शनिवार रात को अचानक घर से गायब हो गया और एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ गया। इसके बाद उसने राजस्थान कनाल में छलांग लगा दी। युवक गांव चौटाला के ही मैन बाजार में चाय की दुकान करता था।
सोमवार को ग्रामीणों ने राजस्थान कनाल में कालूआना पुल के निकट नहर में एक शव देखा। सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर चौटाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि दाे लाेगाें ने तांत्रिक विद्या के जरिये उसे उपराेक्त लड़की से शादी करवाने का झांसे में लिया था। पृथ्वी ने इसके लिए उन्हें तीन लाख रुपये भी दिए हुए थे। लेकिन जिस युवती से पृथ्वी का प्रेम प्रसंग चल रहा था उसने किसी अन्य लडक़े से शादी कर ली।
इस बात की जानकारी पृथ्वी को लगी तो उसने आहत होकर राजस्थान कनाल में कूद कर आत्महत्या कर ली। चौटाला चौकी प्रभारी आंनद कुमार ने बताया कि एक युवक राजस्थान कनाल में मिला जोकि गांव चौटाला निवासी पृथ्वी राय है। यह मामला प्रेम प्रसंग है और जांच अभी चल रही है। परिजनाें के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
