Jammu & Kashmir

डोडा पुलिस द्वारा गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम

डोडा , 30 जून (Udaipur Kiran) । गोवंश तस्करी के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए आज पीएस डोडा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले पुलिस पोस्ट खेलनी के अधिकारियों द्वारा खेलनी में एक नाका स्थापित किया गया था। नाका ड्यूटी के दौरान एक वाहन जिसका पंजीकरण नंबर जेके19ए 3056 है जो डोडा की तरफ से आ रहा था उसे चेकिंग के लिए रोका गया।

वाहन की जांच के दौरान वाहन में 06 गोवंश बेरहमी से और बिना किसी भोजन और पानी की व्यवस्था के लोड किए हुए पाए गए। वाहन के चालक ने अपना नाम अब्दुल रशीद पुत्र अब्दुल गनी और सह-यात्री का नाम शकील अहमद पुत्र मोहम्मद कालू बताया दोनों निवासी मैत्रा रामबन थे। इन गोवंशों को सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना ले जाया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए थाना डोडा में एफआईआर संख्या 154/2025 यू/एस 223 बीएनएस 11 पीसी एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

मामले की जांच जारी है। पुलिस का यह कदम क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को दर्शाता है। इस तरह की कार्रवाई करके पुलिस का उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकना है। सूत्रों ने बताया। एसएसपी डोडा संदीप मेहता जेकेपीएस ने भी ऐसे सभी लोगों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी है अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top