जींद, 30 जून (Udaipur Kiran) । उचाना अनाज मंडी के निकट स्थित दिल्ली-भठिंडा रेलवे लाइन पर सोमवार को उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक तथा युवती रेलगाड़ी से टकरा गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवक तथा युवती को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल युवक तथा युवती रिश्ते में चाचा-भतीजी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उचाना मंडी के पीछे रेलवे लाइन गुजर रही है। सोमवार को एक लड़का तथा लड़की ने वहां से गुजर रही रेलगाड़ी से टकरा गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों को जैसे ही इस घटना का पता चला तो वो मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से दोनों घायलों को उचाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। रेलवे पुलिस पूछताछ में घायल युवक की पहचान उचाना के नजदीकी गांव के 25 वर्षीय अंकित व युवती की पहचान उसी गांव की ही मंजू के रूप में हुई। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया है। रेलवे थाना प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें उचाना अस्पताल से रेफर किया गया है। घटना के बारे में घायलों के परिजनों को अवगत करवा दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
