
हैदराबाद, 30 जून (Udaipur Kiran) । संगारेड्डी जिले के पाशामिलाराम औद्योगिक क्षेत्र की सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में सोमवार तड़के भीषण विस्फोट होने के बाद लगी आग में 13 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि हादसे के वक्त फैक्टरी में 108 कर्मचारी थे।फैक्टरी में अभी भी कई मजदूर फंसे हुए हैं। घायलों में 12 की हालत बेहद गंभीर है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 9 बजे पाशामेलाराम औद्योगिक एस्टेट में भीषण विस्फोट हुआ था। सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में रिएक्टर फटने के बाद आग लग गई थी। संयंत्र के परिसर में कार्यालय भी आग के चिपट में आ गया। इससे कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विस्फोट के कारण कर्मचारी करीब 100 मीटर दूर उछलकर जा गिरे। विस्फोट की तीव्रता के कारण उत्पादन विभाग की इमारत ढह गई, जबकि एक अन्य इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। राज्य का राजस्व विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा बल और दमकल विभाग की टीमें पहुंचीं और बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं। अधिकारियों को आशंका है कि फैक्टरी में अभी भी कई मजदूर फंसे हुए हैं। इसी क्रम में मजदूरों के परिजनों ने फैक्टरी में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी क्रम में परिजनों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। घटनास्थल पर मजदूरों के परिजनों की चीख पुकार सुनाई दे रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
