Madhya Pradesh

उज्जैन की प्रियांशी ने वियतनाम में कुश्ती की एशियाई चेम्पीयनशीप में जीता  गोल्ड मेडल

उज्जैन की प्रियांशी ने वियतनाम में कुश्ती की एशियाई चेम्पीयनशीप में जीत  गोल्ड मेडल

उज्जैन, 30 जून (Udaipur Kiran) । शहर की बालिका प्रियांशी पिता मुकेश बाबूलाल प्रजापति ने हाल ही में एशियाई चैंपियनशिप कुश्ती में वियतनाम में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इस उपलब्धी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रियांशी को शुभकामनाएं दी हैं ।

बता दें कि प्रियांशी को 11 वर्ष की उम्र से ही कुश्ती का शौक रहा है। प्रियांशी की बड़ी बहन नुपुर भी कुश्ती की राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी रही है। प्रियांशी ने विभिन्न र्स्पधाओं में मेडल प्राप्त किए हैं । जिनमें 2018 में अंडर 15 में जापान में चौथा स्थान ,जूनियर 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप बुल्गारिया में तीसरा स्थान, जूनियर में ही 2023 में जॉर्डन एशियाई चैंपियनशिप में तीसरा स्थान, 2020 में सीनियर फेडरेशन कप पंजाब में गोल्ड मेडल एवं 2025 में सीनियर में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड पदक प्राप्त कर प्रदेश एवं राष्ट्र का नाम गौरवांवित किया है। प्रियांशी आगामी 29 जुलाई को आयोजित होने वाली 53 किलो वर्ग में रैंकिंग सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप तुर्की में जाऐंगी व दल का प्रतिनिधित्व करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top