Madhya Pradesh

नागदा: पत्नी ने घूंघट नहीं लिया तो पति ने अपने ही मासूम बच्चे को सड़क पर फेंका, आरोपित गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में आरोपी

नागदा, 30 जून (Udaipur Kiran) । उज्जैन जिले के बड़नगर थाने में एक अनूठे अपराध का आरोप सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने रास्ते चलते घूंघट नहीं लिया तो उसके पति ने अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया और गोद में से बच्चे को छीनकर सड़क पर पटक दिया। इस घटना से 3 वर्ष का बेटा घायल हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आजाद पुत्र ताहिर शाह (25) निवासी ग्राम उमरिया थाना बडनगर जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ पुलिस थाना बड़नगर में धारा 109, 296 में प्रकरण दर्ज किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पारिवारिक विवाद के चलते हुआ है । पुलिस ने बताया फरियादी महिला की मौखिक रिपोर्ट पर थाने में 28 जून को प्रकरण दर्ज किया गया था।

महिला ने अपने बयान में बताया कि जब वह बडनगर से अपने गांव उमरिया पति के संग जा रही थी इस दौरान रास्ते में घूंघट लेने की बात पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया । बाद में पुत्र तनवीर (3) को गोद में से छीन कर मुझे डराया की तनवीर को जान से मार दूंगा। बाद में पुत्र को सड़क पर जोर से पटक दिया । इस घटना से तनवीर के शरीर के अंगों पर कई चोट आई। प्रकरण की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी अशोक पाटीदार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया

Most Popular

To Top