Uttrakhand

अनियमितता पाए जाने पर दो राशन डीलरों के लाइसेंस निरस्त

उचित मूल्य की दुकान फोटो

हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । सस्ते सरकारी राशन विक्रेता की दुकान में स्टॉक से अधिक राशन की मात्रा पाए जाने व अन्य कारणों से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को दो राशन डीलरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। दोनों राशन डीलरों के खिलाफ अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। जिन विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए उनमें सतेंद्र कुमार उचित दर विक्रेता मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर और नवदीप कुमार शर्मा उचित दर विक्रेता ग्राम सकौती ब्लॉक नारसन शामिल है।

जांच में राशन डीलर सत्येंद्र कुमार की दुकान पर स्टॉक में अंकित संख्या से अतिरिक्त 161 बोरे चावल और 03 बोरे गेहूं के अधिक मिलने की पुष्टि हुई। यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवश्यक वस्तु खाद्यान्न के वितरण में गंभीर अनियमितता और दुकान अनुबंध पत्र की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। दूसरी ओर राशन डीलर नवदीप कुमार शर्मा के खिलाफ जांच में तथ्यों को छिपाते हुए झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने की पुष्टि हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top