
रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । मनी लॉन्ड्रिंग और माइंस घोटाला के आरोपित उषा मार्टिन के एमडी राजीव झंवर ने सोमवार को रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया। पिछले दिनों उन्होंने विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से अपना पासपोर्ट विमुक्त कराया था। विदेश यात्रा से वापस आने के बाद उन्होंने अपना पासपोर्ट वापस कोर्ट के जमा कर दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई ने उषा मार्टिन के खिलाफ 190 करोड़ से जुड़े आयरन ओर केस में चार्जशीट दायर की है। उषा मार्टिन ग्रुप और उसके अधिकारियों के खिलाफ आयरन ओर की खदान में गड़बड़ी करने को लेकर शुरुआत में सीबीआई ने केस दर्ज किया था। इसे टेकओवर करते हुए दो अक्टूबर 2021 को ईडी ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी। यह केस घाटकुरी माइंस में लीज से ज्यादा आयरन ओर के खनन से जुड़ा है। इसी मामले में उषा मार्टिन के जीएम प्रमोद कुमार फतेपुरिया सहित अन्य लोग आरोपित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
