उदालगुड़ी (असम), 30 जून (Udaipur Kiran) । टंगला के दोहरे हत्याकांड में उदालगुड़ी जिला एवं सत्र न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए आरोपित नीरज शर्मा को दोषी करार दिया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
घटना 20 दिसंबर 2024 को घटी थी, जब टंगला केंद्रीय विद्यालय के दो छात्र पहले लापता हो गए और बाद में उनका खून से सना शव जंगलों से बरामद हुआ था।
घटना की जांच में शक की सुई सतिया के नीरज शर्मा की ओर घूमी, जो मृतकों का बड़ा भाई निकला। पुलिस पूछताछ में नीरज ने दोनों भाइयों की हत्या करने की बात कबूल ली थी।
अदालत ने उसे दोनों भाइयों की निर्मम हत्या के जुर्म में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
