
लखनऊ, 30 जून (Udaipur Kiran) । हजरतगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
साइबर क्राइम सेल प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि 17 मार्च काे एक ट्रांसजेंडर ने पुलिस को तहरीर दी थी कि अभिषेक चौहान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर पहले उसका यौन शोषण किया। इस दौरान व्यापार में हुए घाटे की भरपाई के लिए उसने तीन लाख रुपये उधार लिए थे। जब उसने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ यौन शोषण, गाली-गलौज और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में पुलिस ने ट्रांसजेंडर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सोमवार को एक सूचना पर पुलिस ने आराेपित अभिषेक चौहान निवासी श्यामदासपुर जिला हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
