
राजगढ़,30 जून (Udaipur Kiran) । सुठालिया क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 परलापुरा के रहवासियों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके साथ ही टूटी सड़क, जाम नाली और बंद पेंशन जैसी समस्याओं को लेकर सीएमओ रईस खान को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि वार्डों में सड़क को खोदने के बाद ठेकेदार के द्वारा पिछले 15 दिनों से काम बंद कर रखा है, जिसमें न तोे मुरम डाली गई और न ही सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे है। वार्डों में जाम नालियों की वजह से घरों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो रहा है। बुजुर्ग व्यक्तियों को पेंशन नही मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में कच्चे मकान वालों की संपत्ति आईडी में पक्का मकान दर्ज किया गया है, जिससे वास्तविक गरीब लोग योजना के लाभ से वंचित हो रहे है। परलापुरा के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर है, वहीं क्षेत्र में घूम रहे आवारा सुअर उनकी फसलों को नष्ट कर रहे है। प्रदर्शनकारियों ने 24 घंटे के अंदर समस्याओं के समाधान की मांग की है। सीएमओ रईस खान ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश और समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
