Haryana

सिरसा: स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में सरपंचों की अहम भूमिका: डा. सुभाष चंद्र

बैठक को संबोधित करते जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ।

सिरसा, 30 जून (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को सिरसा पंचायत भवन में सरपंचों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर केंद्र सरकार की टीम जिला के स्कूलों, आंगनबाड़ी, हेल्थ सेंटर, धार्मिक स्थलों, घरों, कम्यूनिटी सेंटर में पहुंच कर स्वच्छता का निरीक्षण करेगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण में कुल एक हजार अंक होंगे, जिनमें से 540 अंक ग्राम स्तर पर टीम द्वारा किए जा रहे निरीक्षण पर आधारित होंगे। प्रत्येक गांव में टीम 50 घरों का निरीक्षण करेगी, गांव की सफाई, कचरा प्रबंधन को विशेष रूप से जांचा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से टीम गांवों का निरीक्षण करेगी और ग्रामीणों से फीडबैक भी लेगी। इसी टीम के सर्वेक्षण के आधार पर स्वच्छता की रैंकिंग तैयार होगी। इसलिए सभी पंचायतें अपने स्तर पर साफ सफाई व कचरा प्रबंधन को लेकर नियमित रूप से काम करें। इस कार्य में सरपंचों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने बताया कि गांवों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए स्थाई व अस्थाई कचरा शैड का निरीक्षण, बायोगैस प्लांट, खाद के लिए गड्ढे, तरल कचरा प्रबंधन के लिए घर तथा ग्राम स्तर पर किए गए प्रबंध भी जांचे जाएंगे। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, गांवों में जलघर तथा एसटीपी है तो उसका भी निरीक्षण किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि टीम एप के माध्यम से ग्रामीणों से साफ सफाई को लेकर फीड बैक लेगी और ग्रामीण ऑनलाइन भी एप पर अपना फीडबैक दे सकते हैं। इसके लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की एप डाउनलोड करनी होगी। इस मौके पर अभियान के जिला संयोजक सुखविंद्र सिंह ने भी सरपंचों को स्वच्छता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top