CRIME

सर्राफ की दुकान में चोरी का आरोपित गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही के गांव बलरामपुर निवासी कल्ला उर्फ राकेश को लेकर जाते पुलिसकर्मी।

मुरादाबाद, 30 जून (Udaipur Kiran) । भगतपुर थाना क्षेत्र में बीती 23 जून की रात को सर्राफ की दुकान में हुई चोरी का आरोपित सोमवार सुबह थाना भगतपुर क्षेत्र में ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही के गांव बलरामपुर निवासी कल्ला उर्फ राकेश (24) के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपित के साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए घायल आरोपित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। अन्य फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस अधीक्षक देहात कुमार आकाश सिंह ने सोमवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि थाना भगतपुर के ग्राम चांदपुर निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि गांव के बाहर उसकी ज्वैलरी शॉप है। 23 जून की रात अज्ञात नकाबपोश चोरों ने उसकी दुकान में चोरी कर ली। इस मामले में थाना भगतपुर में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में थी।

बीती रात थाना भगतपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित चोर फिर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। साेमवार सुबह पांच बजे थाना भगतपुर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के जंगलात मार्ग गांव रतनपुर में कुछ नकाबपोश युवकों को पैदल आते हुए देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया। तभी आरोपितों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपित कल्ला उर्फ राकेश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद उसके अन्य साथी फरार हो गए। गिरफ्तार घायल आरोपित के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस और 10,170 रुपये व कुछ ज्वैलरी का सामान बरामद हुआ। घायल आरोपित को भोजपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। जब इसका आपराधिक इतिहास की जांच की गई तो उसके ऊपर पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात ने बताया कि अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top