Uttar Pradesh

मुविवि की बीएड प्रवेश परीक्षा में 71 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

निरीक्षण करते कुलपति

प्रयागराज, 30 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 की बीएड एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों के 12 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।

प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. पी. के. स्टालिन ने बताया कि बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा में 71.21 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बीएड प्रवेश परीक्षा में 3112 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 952 अनुपस्थित रहे,जबकि बीएड विशिष्ट शिक्षा में देश भर से 1442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें 359 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की गयी। प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रो. सत्यकाम के निर्देश पर सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों एवं कोर कमेटी की तैनाती की गयी थी। जिनकी देख रेख में सभी केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराई गई। अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की गयी।जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो. सत्यकाम ने सरस्वती परिसर तथा यमुना परिसर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क ने प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों से निरंतर परीक्षा के सकुशल संचालन की जानकारी प्राप्त की। प्रवेश परीक्षा परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top