RAJASTHAN

अपनी संस्कृति को बचाने में आगे आएं युवा- योगेन्द्र

आरएसएस के राजस्थान के क्षेत्रिय सह संपर्क प्रमुख योगेन्द्र बाेले, अपनी संस्कृति को बचाने में आगे आएं युवा

बीकानेर, 30 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र सह संपर्क प्रमुख योगेन्द्र ने कहा कि यदि युवा समाज को दिशा देने की पहल करें, तो छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। वे सोमवार को पुष्करणा स्कूल के पास स्थापित ‘केवी लाइब्रेरी’ के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने इस पहल को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए युवाओं से नशामुक्त जीवन, सांस्कृतिक संरक्षण और संस्कारशील बनने का आह्वान किया।

इस अवसर पर कर्मकांडी पं. नथमल पुरोहित ने लाइब्रेरी को समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास का प्रेरक कदम है। विशिष्ट अतिथि और नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि समाज में समग्र विकास केवल जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों की भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने शहर में ऐसी और लाइब्रेरियों की आवश्यकता जताते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि लाइब्रेरी से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा मिलेगी। राजेश चूरा ने इसे युवाओं की जुनूनपूर्ण पहल बताया, वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने ₹100 मासिक शुल्क में इस स्तर की अध्ययन सुविधा को सराहनीय बताया।

कर्मवान फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि इस लाइब्रेरी की स्थापना शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और ज्ञान को व्यवसायिक लाभ से मुक्त करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बेसिक स्कूल के संस्थापक नारायण व्यास को भवन उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया।

लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए वातानुकूलित कक्ष, फ्री वाई-फाई, शीतल पेयजल, सीसीटीवी निगरानी, और बायोमैट्रिक उपस्थिति जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।

कोषाध्यक्ष संतोष पुरोहित ने सभी अतिथियों और दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह पहल नियमित अध्ययन, संसाधन साझा करने और समर्पित अध्ययन वातावरण के लिए अनुकूल सिद्ध होगी।

इस अवसर पर विजय आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, गोकुल जोशी, महावीर तापड़िया, विक्रम सिंह राजपुरोहित, दाऊ लहरी, भव्यदत्त भाटी, राजेश व्यास, सहित अनेक समाजसेवी, शिक्षाविद्, अधिकारी और जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top