CRIME

राजस्थान रोडवेज का चालक कर रहा था अवैध मादक पदार्थ की तस्करी

राजस्थान रोडवेज का चालक कर रहा था अवैध मादक पदार्थ की तस्करी

जयपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । सिंधी कैंप थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए एक राजस्थान रोडवेज के चालक को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है और उसके पास से 54.05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की है और साथ ही मादक पदार्थ के परिवहन में उपयोग की जा रही राजस्थान रोडवेज को भी जब्त की है। फिलहाल आरोपित रोडवेज चालक से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सिंधी कैंप थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले आरोपित भंवरा राम बिश्नोई (51) निवासी फलोदी हाल रोडवेज बस चालक फलोदी डिपो को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 54.05 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया है और साथ ही परिवहन में उपयोग की जा रही राजस्थान रोडवेज (फलोदी डिपो) की भी जब्त की है। पुलिस आरोपित बस चालक से अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top