
रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वावधान में आगामी नौ से 11 जुलाई तक महाराजा अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय सावन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया।
मेले में महिला उद्यमियों को मंच प्रदान कर उनके उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। यह जानकारी महोत्सव की संयोजिका अलका सरावगी ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि अग्रवाल सभा महिला समिति पिछले 25 वर्षों से इस तरह के आयोजन के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करती आ रही है।
महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को अग्रसेन भवन में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न राज्यों की कलाकृतियां, नवीनतम डिज़ाइन की राखियां, सलवार-सूट, कलात्मक साड़ियां, बेडशीट, अचार, पापड़, मुरब्बा सहित कई घरेलू और सजावटी सामग्री उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के मंत्री अनिल कुमार, रामाशंकर बगड़िया, समिति की कई सक्रिय सदस्य गीता डालमिया, नैना मोर, मधु शराफ, रीना सुरेखा, बबीता नारसरिया सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
